लेखाधिकारी के फोन नहीं उठाने पर शिक्षकों ने दफ्तर में जड़ा ताला
महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने बैठक कर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर जताई नाराजगी
शैक्षिक महासंघ ने दी चेतावनी, कहा- यदि कल तक समस्याएं दूर न हुईं तो शुरू होगा प्रदर्शन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विभिन्न समस्याओं से परेशान शिक्षकों ने मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले बैठक की और लेखाधिकारी के नहीं मिलने और उनके फोन नहीं उठाने पर कार्यालय में ताला लगाकर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही की पूर्व निर्धारित विशेष बैठक में विंध्याचल मंडल के महामंत्री संतोष सिंह व जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने शिक्षक समस्याओं और लेखा कार्यालय में व्याप्त अनियमिताओं पर चर्चा की।
यह भी पढ़ेंः निपुण भारत मिशनः मंजेश ने संस्कृत में प्रस्तुत किया प्रतिवेदन
बैठक में जिले के विभिन्न ब्लाकों से आए शिक्षकों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। ज्यादातर समस्याएं लेखा कार्यालय की रहीं, इस पर सभी शिक्षकों ने रोष व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत लेखाकार्यालय में जाकर करनी चाही, लेकिन दफ्तर में लेखाधिकारी नहीं मिले। शिक्षक पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी को फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, इस पर शिक्षकों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी और चेतावनी दी कि कल तक सभी अनियमिताओ को दूर न किया गया तो कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः शहादत दिवस पर याद किए गए महान क्रांतिकारी जतिनदास
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विंध्याचल मंडल के मांडलिक महामंत्री संतोष सिंह ने कहा कि संगठन की बैठक में आयुक्त द्वारा लेखाधिकारियों की उपस्थिति में निर्देशित किया गया था कि शिक्षकों का कोई भी देय विलंबित नहीं होना चाहिए, बावजूद इसके उक्त आदेश पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। इस मौके पर जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला, संगठन मंत्री रितेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रतीक मालवीय, महामंत्री अरुण यति, मनोज सिंह व बहुत से शिक्षक मौजूद रहे।