अवध

पांच दशक की राजनीति में हमेशा आमजन से जुड़े रहे हेमवती नंदन बहुगुणाः रामखेलावन गुप्ता

राजनैतिक, सामाजिक जीवन में बहुगुणा के करीबी रहे लोगों के परिजनों को किया सम्मानित

हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति शंकरगढ़ ने 40 लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर बढ़ाया मान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी के पहले से लेकर लगातार लगभग पांच दशक तक राजनैतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय रहे, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा (HN Bahuguna) को शंकरगढ़ में पूरी शिद्दत के साथ याद किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा (HN Bahuguna) स्मृति समिति की ब्लाक इकाई शंकरगढ़ के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में असल रूप में उन लोगों से मिलना-जुलना हुआ, जिनका जुड़ाव अंत समय तक हेमवती नंदन बहुगुणा से बना रहा।

हेमवती नंदन बहुगुणा (HN Bahuguna) की कर्मभूमि से ऐसे 40 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनके परिजन सीधे तौर पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा से ताल्लुक रखते थे। प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आग्रह पर आजादी के अमृत महोत्सव काल में आयोजित इस समारोह में समिति के ब्लाक अध्यक्ष रामखेलावन गुप्ता ने हेमवतीनंदन बहुगुणा का एक चित्र, संगठन का पटका और जीवनी भेंटकर लोगों को सम्मानित किया।

Ex MLC सीवी इनिश को अदालत से झटकाः एफआर रद्द, एसीपी को फिर से जांच का आदेश
 2018 में बंद हो गई थी 2000 के नोटों की छपाईः बाजार में हिस्सेदारी भी लगभग 80 फीसद घटी

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए रामखेलावन गुप्ता (Ramkhelavan Gupta) ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा का पूरा जीवन आम लोगों के लिए समर्पित रहा। उनके जीवन में कई बार ऐसा भी समय आया, जब उन्हे लगा कि वह राजनीतिक के काबिल नहीं हैं, बावजूद इसके उन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनी और आमजन के हक के लिए खड़े रहे। रामखेलावन गुप्ता ने कहा कि वह भले ही दिल्ली और लखनऊ की राजनीति करते रहे हों, पर उनका दिल प्रयागराज के लिए ही धड़कता था।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की तरफ से सम्मान प्रदान करना मेरे लिए गर्व की बात है। नगर के पुरानी बाजार आर्य राम वाटिका गेस्ट हाउस में नगर व क्षेत्र के करीब तीन दर्जन परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी सूर्यनिधान पांडेय, पंडित त्रियुगीकांत मिश्र, चतुर्भुज दास गुप्ता, छविलाल सिंह, शरदचंद्र मिश्र,मूलचंद्र गुप्ता, अनूप केसरवानी, जय प्रकाश कुशवाहा, सनद मिश्र ने हेमवती नंदन बहुगुणा के यादों को साझा करते हुए विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी चतुर्भुज दास गुप्ता ने की। इस मौके पर ब्रह्मनारायन गुप्ता, हरवंश लाल केसरवानी,रतन केसरवानी, रोहित केसरवानी,रामानुज गुप्ता,कुशल जैन,लाल जी गुप्ता, राजेश कुमार,विनोद कुमार,शिव कुमार सोनी,छेदी लाल साहू,मनोज कुमार,राजदेव द्विवेदी,लवलेश द्विवेदी,नावेद खान,शिवम शुक्ला, विनय कुमार, दिनेश तिवारी, सुजीत केसरवानी के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Joshi) ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से लेकर यूपी के सीएम तक का सफर तय करने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा न सिर्फ उनके पिता थे, बल्कि वह एक अच्छे समाजसेवी थे। वर्ष 2019-20 उनका शताब्दी वर्ष था। उस दौरान कोरोना महामारी के कारण प्रयागराज में कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पाया था। इस वजह से हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के द्वारा उन सभी परिवारों से संबंध बनाए रखने की कोशिश की गई। उन्होंने प्रयागराज, विशेषकर शंकरगढ़ क्षेत्र की जनता को अपार स्नेह बनाए रखने के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button