अवध

22 जुलाई और 15 अगस्त को रोपे जाएंगे 7547660 पौधे, जियो टैगिंग के निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 22 जुलाई और 15 अगस्त को पूरे जनपद में 75,47,660 पौधे रोपे जाएंगे। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पौधरोपण अभियान की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा, सभी विभाग 21 जुलाई से पहले पौधे प्राप्त कर लें और गड्ढा बनवानेऔर जियो टैगिंग का भी इंतजाम रखें। 22 जुलाई को 63,73,271 और 15 अगस्त को 11,74,389 पौधे लगाए जाएंगे।

मंगलवार को संगम सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी विभागों को 21 जुलाई से पूर्व गड्ढा बनवाने और पौधों का उठान अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिए। कहा, पौधरोपण की जियो टैगिंग भी अनिवार्य रूप से कराएं। प्रत्येक विधानसभा एवं प्रत्येक तहसील में किसी स्थल का चयन कर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने आयुष वन, नंदन वन, रूद्राक्ष वन, मियावाकी के रूप में वृक्षारोपण कराने के लिए स्थलों का चयन कर सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं।

वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखी जल संरक्षण की ललक
 डिप्टी सीएमओ डा. आरपी गिरि का पद छिना, डिप्टी सीएम ने तलब की जांच रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने कहा, जिस विभाग को जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उसके अनुसार पौधों की तत्काल उठान कराएं। पौधरोपण के बाद उनके देखरेख की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी ने बताया कि 22 जुलाई को सभी विभागों को मिलाकर कुल 63,73,271 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह 15 अगस्त को 11,74,389 पौधे रोपे जाएंगे।

इस वर्ष जनपद प्रयागराज में कुल 75,47,660 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, सीआरओ कुंवर पंकज, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया मौजूद रहे।

स्मार्ट होते प्रयागराज के नाइट मार्केट में गंदगी का अंबार, अवैध वसूली का आरोप
हर घंटे दो सेमी बढ़ रहा जलस्तर, एक दिन में 46 सेमी यमुना और 14 सेमी बढ़ा गंगा का पानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button