पश्चिमांचल

ICT प्रतियोगिता में प्रयागराज से अंतरिक्ष शुक्ल, भदोही से विवेक श्रीवास्तव का चयन

भदोही/प्रयागराज. सात से 11 अगस्त के दरम्यान हुई आईसीटी (ICT) प्रतियोगिता के सफल शिक्षकों की सूची जारी करदी गई है। प्रतियोगिता में भदोही जिले से कंपोजिट विद्यालय भगवास के शिक्षक विवेक श्रीवास्तव का चयन किया गया है। इसी क्रम में समीपवर्ती जनपद प्रयागराज से यूपीएस मसिका के अंतरिक्ष शुक्ल का चयन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों से शिक्षकों ने भाग लिया था। जिला स्तर पर शिक्षकों का चयन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। इसमें एक महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक को शामिल किया गया था। कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अगस्त माह में हुई इस प्रतियोगिता में विशेषज्ञों के द्वारा किए गए मूल्यांकन केआधार पर चयनितों के नाम की घोषणा की गई है।

 कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में विवेक, इबरार, रीनू, होरीलाल का चयन
 गांव का नाम नहीं बता सकी प्राइमरी की छात्रा, बीडीओ ने जताई नाराजगी

इसी क्रम में गोरखपुर जनपद से पूर्मिमा सिंह, मुरादाबाद से  डा. सचिन शुक्ल, गाजियाबाद से देवांकुर, महोबा से प्रतिज्ञा त्रिवेदी, सोनभद्र से सुमन सिंह, हाथरस से रंजीत सिंह, झांसी से अजय कुमार अनुरागी, इटावा से ऋषभ त्रिवेदी, लखनऊ से संगीता भारद्वाज, कन्नौज से शिशिर कुशवाहा, गाजियाबाद से कविता वर्मा का चयन किया गया है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर से अनीता राठी,  लखीमपुर खीरी से अभिषेक बाजपेयी, एटा से बिंबसार बौद्ध, हापुड़ से राजकुमार सिंह, मेरठ से रीना काकरन,एटा से मेलिनाचौहान, बुलंदशहर से प्रीति कश्यप, गोरखपुर से डा. मनोज कुमारपांडेय, रामपुर से कुशल राणा चुने गए हैं।

इसी कड़ी में गाजीपुर से गायत्री राव, अमेठी से रोहित प्रताप सिंह, गरिमा यादव, उन्नाव से प्रीति भारती, सुल्तानपुर से प्रीति सिंह, कौशांबी से शालिनी, चंदौली से रीता कुमारी, सोनभद्र से रमेशचंद्र जायसवाल, चित्रकूट से राजू यादव, पीलीभीत से सय्यदा का चुनाव किया गया है।

मिशन शक्तिः स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीता हाकी मैच
 पूर्व प्रमुख ने प्रधान के घर पहुंच जताया शोक, बुखार से पीड़ित नाती की हुई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button