उत्तराखंड से बाइक चुराकर यूपी में बेचने पहुंचे शातिर चोर, आधा दर्जन बाइक बरामद
बरेली (the live ink desk). नवाबगंज पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा इनके कब्जे से दो चांदी की पायल और दो कोढनी (सफेद धातु, वजन 120 ग्राम) बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने में दर्ज मामलों की विवेचना के दौरान सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर शकूर अहमद की चक्की से विनोद उर्फ प्रदीप पुत्र बेगराज सक्सेना (निवासी ग्राम बिथरी, नवाबगंज) और प्रदीप पुत्र होरीलाल मौर्य (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन और जेवरात बरामद हुए। इसके अलावा इनकी निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः हत्या के दो और अभियुक्त गिरफ्तार, मालवाहक बरामद
उत्तराखंड से चोरी की थी मोटरसाइकिलः पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर से उक्त बाइकों की चोरी की है और बरामद मोबाइल के संबंध में बताया कि उसे एक पखवाड़ा पहले ही एक दुकान से चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि उक्त के खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं। यह लोग चोरी की बाइक, मोबाइल और जेवरात को बेचने की फिराक में थे, इसी दौरान धर लिए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सचिन कुमार शर्मा, कांस्टेबल पंकज त्यागी, जावेद, प्रशांत कुमार, अश्वनी कुमार शामिल थे।