बहराइच पैसेंजर में जीआरपी सिपाही ने यात्री को मारी गोली, मौत
लखनऊ (the live ink desk). मैलानी से बहराइच जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार को हुई एक घटना में यात्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान एक यात्री ने जीआरपी सिपाही से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान जीआरपी सिपाही ने अपने बचाव में उक्त यात्री के पैर में गोली मारी। फिलहाल मामले में जीआरपी सिपाही को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: दुग्ध उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा कृत्रिम गर्भाधानः सीडीओ
Also Read: भदोही के टाप टेन गैंगस्टर संतलाल उर्फ खन्ना की जमानत निरस्त
Also Read: भारत में भी मिले थे ओमिक्रान के सब वैरिएंट BF-7 के चार केस
एसपी जीआरपी (लखनऊ) ने बताया कि ट्रेन संख्या 05362 बहराइच पैसेंटर ट्रेन पर जीआरपी के सिपाही अमित सिंह के द्वारा एक यात्री को गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल घायल को एंबुलेंस से सीएचसी निघासन भेजवाया गया, जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त यात्री की पहचान मुन्नाला तिवारी पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी (निवासी ग्राम चितिहा, मोतीपुर, सिंगाही, खीरी) के रूप में हुई है।
इसके बाद जीआरपी के कांस्टेबल अमित सिंह को जीआरपी मैलानी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें अमित सिंह ने बताया कि बहराइच जा रही पैसेंजर जैसे ही दुधवा स्टेशन से आगे की ओर बढ़ी, उक्त व्यक्ति ने सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। बचाव में अमित सिंह ने पैर पर गोली चलाई थी।