तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से करिए बीएससी – कॉग्निटिव साइंस में पढ़ाई
वैश्विक जरूरतों के मुताबिक पाठ्यक्रम तैयार करना तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की पहली प्राथमिकताः कुलपति
मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस में बैचलर ऑफ साइंस- कॉग्निटिव साइंस प्रोग्राम लांच हो गया है। मौजूदा सत्र 2022-23 से ही बीएससी – कॉग्निटिव साइंस प्रोग्राम पढ़ाई की जा सकेगी। एक्ज़ीक्यूटिव काउंसिल ने भी उक्त प्रोग्राम को हरी झंडी दे दी है। यह पाठ्यक्रम यूजीसी की गाइडलाइन के तहत डिज़ाइन किया गया है। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब 10+2 साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बीएससी- कॉग्निटिव साइंस प्रोग्राम में भी अपना करियर बना सकते हैं। यह मुरादाबाद और आसपास के स्टुडेंट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि अभी तक बीएससी- कॉग्निटिव साइंस सरीखे प्रोग्राम की पढ़ाई दूर-दूर तक किसी बड़े संस्थान में नहीं हो रही है।
कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा, हमारी वैश्विक बाजार पर हमेशा पैनी नजर रहती है। टीएमयू इंटरनेशनल मार्केट के मुताबिक अपने आपको ढालता रहता है। कोर्स अपडेट करता रहता है। न्यू कोर्स एड ऑन को लेकर प्रतिबद्ध रहता है।
यह भी पढ़ेंः UP के हर परिवार की मदद करेगा योगी का ‘फेमिली कार्ड’
नॉन ट्रेडिशनल मल्टी-डिसप्लिनरी प्रोग्राम
कॉग्निटिव साइंस- संज्ञानात्मक विज्ञान एक न्यू डिसीप्लीन- नया विषय क्षेत्र है। संज्ञानात्मक विज्ञान मन और उसकी प्रक्रियाओं का अंतःविषय अध्ययन है। बीएससी- कॉग्निटिव साइंस एक नॉन ट्रेडिशनल मल्टी-डिसप्लिनरी प्रोग्राम है, जिसमें न्यूरो साइंस-तंत्रिका विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित, कंप्यूटिंग और भाषा विज्ञान शामिल हैं। पाठ्यक्रम का उद्देश्य स्टुडेंट्स को डेटा की विशेषताओं को समझने और ज्ञान प्रतिनिधित्व के लिए उनका उपयोग करने में सक्षम बनाना है।
दो दर्जन क्षेत्रों में रोजगार के अपार मौके
बीएससी- कॉग्निटिव साइंस का स्कोप बहुत अधिक है। कॉग्निटिव साइंस ग्रेजुएट्स बड़े शोध संस्थानों से एमएससी- कॉग्निटिव साइंस में अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा, संज्ञानात्मक विज्ञान स्नातकों के लिए ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैक्शन-एचसीआई, यूज़र इंटरफ़ेस डिजाइन-यूआईडी, रिसर्च एनालिस्ट, डेटा एनालिस्ट, स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर फॉर मेडिकल स्ट्रीम, सिग्नल प्रोसेसिंग इंटरप्रेटर, ह्यूमन फ़ैक्टर्स इंजीनियर्स, सिमुलेशन, कंज़्यूमर बिहैवियर, प्रॉडक्ट डिजाइन, प्रॉडक्ट टेस्टिंग, यूज़र बिहैवियर टेस्टिंग, पैकेजिंग डिजाइन, सर्वे डिजाइनर एंड एनालिस्ट सहित दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में रोजगार के अपार अवसर हैं।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में पहली हिंदू बेटी मनीषा रूपेता बनीं डीएसपी