पश्चिमांचल

टीएमयू के नर्सिंग विद्यार्थी इंग्लैंड में देंगे स्वास्थ्य सेवाएं

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेज के स्टुडेंट्स ने इतिहास रच दिया है। यहां के नर्सिंग स्टुडेंट्स यूके में बतौर मेंटल हेल्थ नर्सिंग में अपनी सेवाएं देंगे। यूपी से अकेले तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय से सात प्रतिभाओं का चयन किया गया है। यूके से आई विदेशी मेहमानों की टीम में शामिल मेटरॉन, सीता मैकी, हेतल मन्यार, डोमिनिका सतकोस्का, लुइस डॉयल ने टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन और जीवीसी मनीष जैन से शिष्टाचार भेंट की।

विदेशी मेहमानों ने कहा, यूनिवर्सिटी का विज़न, फिलॉसफी और इंफ्रास्ट्रक्चर अनुकरणीय है। वे स्पीचलैस हैं। इसके बाद टीम यूनिवर्सिटी कैंपस भ्रमण पर निकली। यूके से आई इस टीम ने हॉस्पिटल का भी दौरा किया। यूनिवर्सिटी के कैंपस भ्रमण के बाद टीम रिक्रूटमेंट के लिए नर्सिंग कॉलेज में गई। टीएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के स्टुडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुतियां भी हुई।

परिवारवादी, जातिवादी मानसिकता से परे राष्ट्रवाद संग आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ
 National Highway-2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाइयों की मौत
कोरांव में 14187 मतदाता लिखेंगे चेयरमैन पद के 10 प्रत्याशियों की किस्मत

स्टुडेंट्स की भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत परफॉर्मेंस ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। दो दिनी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के दौरे पर आई इस टीम ने पत्रकारों से वार्ता भी की। इस दौरान टीएमयू के रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।

टीएमयू की सात प्रतिभाएं शॉर्ट लिस्टः इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट एडवाइजर हेतल मन्यार ने बताया, यूके के नेशनल हैल्थ सर्विस- एनएचएस की टीम इन दिनों दुनिया भर से आजकल मेंटल हैल्थ नर्सिंग के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है। इसी क्रम में यूपी से अकेले तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। समूचे भारत से अभी तक पहले चरण में 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। एनएचएस की एक्सपर्ट टीम ने टीएमयू नर्सिंग की 7 प्रतिभाओं को उनके कौशल के आधार पर चयनित किया है। हेतल मन्यार ने कहा कि टीएमयू के विद्यार्थियों की प्रतिभा अद्वितीय है। पहले चरण की स्क्रीनिंग के आधार पर 7 विद्यार्थियों को यूके में सेवाएं देने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण की स्क्रीनिंग होगी। अंतिम रूप से चयनित प्रतिभाओं को यूके में नर्सिंग की सेवाएं देने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button