दिन में स्कूल और रात में चौराहों पर पढ़ाया यातायात का पाठ
प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में पुलिस टीमों ने देर रात तक किया क्षेत्र का भ्रमण
प्रभारी निरीक्षक ने कहा- वाहन चलाते समय हमेशा याद रखें कि घर पर हो रहा आपका इंतजार
प्रयागराज (हरिप्रताप सिंह). उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नवबर के महीने में आयोजित किए जा रहे यातायात माह को लेकर जिले की पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है। यमुनापार के मेजा थाने की पुलिस भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से स्थानीय चौराहों, बाजारों एवं विद्यालयों के आस-पास वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ उनके पालन की भी अपील कर रही है।
मेजा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गुरुवार की शाम मेजारोड चौराहे पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पैदल गश्त कर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को अवगत कराया गया कि दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न चलें और बिना हेलमेट लगाए बाइक न चलाएं। वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन या ईयरफोन का उपयोग कतई न करें। चार पहिया वाहनों के चालक, वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करें, साथ ही साथ चौराहों पर गाड़ी न पार्क करें।
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, अपर्णा यादव को लेकर तेज हुईं अटकलें
यह भी पढ़ेंः Prayagraj में बनेगा पोषाहार, कृषि मंत्री ने किया टीएचआर प्लांट का शुभारंभ
प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा, जीवन अमूल्य है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी, आपकी है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करने की अपील की। कहा, यह हमेशा याद रखें कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।
इस दौरान मेजा थाने की पुलिस टीम द्वारा पटरी पर ठेला लगाने वालों को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी तरीके से यातायात न बाधित करें और यातायात नियमों का अच्छी तरह पालन करें। पुलिस टीम ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से भी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता फैलाने में सहयोग करने की अपेक्षा की है।
बताते चलें कि मेजा पुलिस के द्वारा दिन में भी क्षेत्रीय विद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालयों में जाकर पुलिस टीमों ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया।