अवध

कंपनी बाग में लगी योग की क्लासः महापौर और विधायक ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड पर जुटेगी हजारों की भीड़

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में गुरुवार को योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। हर घर-आंगन को योग से जोड़ने के उद्देश्य से महापौर गणेश केसरवानी और फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) में योग सप्ताह का शुभारंभ किया। दीप जलाकर शुभारंभ करने के पश्चात मेयर व विधायक ने योग क्लास में भी भाग लिया।

योग प्रशिक्षण में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. शारदा प्रसाद, होम्योपैथिक अधिकारी डा. संजीव वर्मा, डा. राजेशचंद्र मौर्य, डा. हेमंत सिंह, डा. दीपक सोनी, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र मिश्र, आयुष विभाग के चिकित्सक व योग प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।

B.Ed Exam: 12 सेंटर्स पर 4883 बच्चों ने दी परीक्षा, आठ फीसद परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी भदोही की कालीन, नये उद्यमियों को तरजीह

डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि आज (15 जून) से जिले की प्रत्येक तहसील, ब्लाक मुख्यालयग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिह्नित पार्कों में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिए योग से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। यूनानी अधिकारी डा. शारदा प्रसाद ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या आयुष कवच एप पर अपलोड करें, ताकि विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर उनका प्रदर्शन किया जा सके।

शारदाप्रसाद ने बताया गया कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को परेड मैदान पर वृहद स्तर पर योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12 से 15 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button