घाटों पर पुलिस के साथ सक्रिय रही डीसीपीसी की टीम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डाला छठ पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति ने भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बराबर सहयोग किया। जिला अपराध निरोधक समिति के तहसील सचिव, थाना कमेटी प्रभारी, वार्ड प्रभारी एवं महिला टीम प्रकोष्ठ प्रभारी, यूथ टीम प्रभारी, नगर यमुनापार, गंगापार अपने अधीनस्थों के साथ संगम, बलुआघाट, गऊघाट, अरैल, नैनी, मेजा, कोरांव, शिवकुटी, रसूलाबाद, फाफामऊ पूजन के दौरान मुस्तैद रहे।
बलुआघाट बारादरी पर होने वाले डाला छठ पूजन के दौरान क्षेत्राधिकारी (नगर) तृतीय संजय सिंह एवं थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज आशीष चौबे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं महिला टीम के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ पूजा शुरुआत से लेकर के समापन तक डटे रहे। संगम तट पर छठ पूजा के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा, एसपी गंगापार और यमुनापार भी अपनी-अपनी टीमों के साथ डटे रहे।
यह भी पढ़ेंः जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
यह भी पढ़ेंः ट्रैक्टर से कुचलकर चार वर्षीय बालक की मौत
यह भी पढ़ें Bhadohi: 4.34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
जिला अपराध निरोधक कमेटी के समस्त स्वयंसेवक समय अनुसार घाटों पर पहुंचकर शांति सुरक्षा यातायात व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया और चोर-उचक्कों पर पैनी नजर बनाए रखी। किसी प्रकार समस्या होने पर कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना दी एवं भूले भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलाकर मदद की। डाला छठ पर्व को संपन्न कराने के लिए नगर क्षेत्र के थाना दारागंज, मुट्ठीगंज, अतरसुइया, करेली, शाहगंज, खुल्दाबाद, कोतवाली, थाना शिवकुटी, थाना झूंसी, सराय इनायत एवं यमुनापार क्षेत्र के थाना नैनी, औधोगिक क्षेत्र, करछना, कोरांव, मेजा, मांडा व खीरी के समस्त पदाधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ डाला छठ पर्व का संपन्न कराने में बहुत ही सराहनीय कार्य किया।
केंद्रीय कमेटी से लक्ष्मीकांत मिश्र एवं सचिव संतोष श्रीवास्तव के द्वारा नामित किए गए समस्त पदाधिकारियों ने बड़ी ही जिम्मेदारी और मुस्तैदी के साथ सेवा कार्य किया है। सचिव संतोष श्रीवास्तव ने डाला छठ पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पदाधिकारियों की सराहना की है।