अवध

एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास के लिए आठ को लगेगा रोजगार मेला

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). एएनएम, जीएनएम और नर्सिंग से स्नातक की पढ़ाई (ANM GNM and BSC Nursing pass) करने वालों के लिए आठ अगस्त को रोजगार मेले (Employment fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में आठ अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस रोजगार मेले (Employment fair) में  निजी क्षेत्र की चिकित्सा के फील्ड में कार्यरत कंपनी अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा एएनएम, जीएनएम व बीएससी (नर्सिंग) के अनुभवी के साथ-साथ फ्रेशर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा किए जाने वाले चयन के लिए अभ्यर्थी की लंबाई न्यूनतम 5 फिट, वजन न्यूनतम 50 केजी (पुरूष अभ्यर्थी),  न्यूनतम 45 केजी (महिला अभ्यर्थी), कोविड वैक्सीन न्यूनतम 02 डोज अनिवार्य है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।

कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता ‘धात्री’ की मौत, अब तक नौ चीतों की हुई मौत
 माफिया Atiq Ahmed के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से करवाया था बैनामा
Pradhan Mantri Fasal Bima: अब दस अगस्त तक जमा कर सकते हैं प्रीमियम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button