अवधराज्य

दानिशवरों ने बज़्मे सोज़ो मर्सिया में मीर अनीस और मीर दबीर को किया याद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यूनिवर्सल हृयूमन वेलफेयर सोसायटी व फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की ओर से करेली ज़ेड स्क्वायर में ख्यातिप्राप्त मर्सियागो मीर अनीस व मीर दबीर की शायरी पर आयोजित बज़्मे सोज़ो सलाम पर जहां बनारस के मशहूर सोज़ख्वान लियाकत अली खान व प्रयागराज के फ़ैज़ जाफरी ने बेहतरीन आवाज़ का जादू बिखेरते हुए मर्सिया पढ़ी तो वहीं हसनैन मुस्तफाबादी, ज़मीर भोपतपूरी व डा. नायाब बलियावी ने पेशख्वानी के फन से मौजूद लोगों की दाद बटोरी।

जावेद रिज़वी करारवी व उरुज ग़ाज़ीपुरी ने मर्सियाख्वानी से मीर अनीस व मीर दबीर को याद किया। आयोजक शफक़त अब्बास पाशा द्वारा आयोजित बज़्मे सोज़ो मर्सिया का आग़ाज़ रज़ा अब्बास जैदी की तिलावते कुरआन पाक की आयतों को पढ़कर किया गया।

मौलाना सैय्यद आमिरुर रिज़वी के संचालन (निज़ामत) में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतहर सग़ीर तूरज ज़ैदी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौलाना सैय्यद मोहम्मद अली गौहर ने शायरों, मर्सियाख्वानो व सोज़ख्वानों की तारीफ करते हुए स्व. शायर काविश इलाहाबादी को मरणोपरांत उनके बेटे मुंतजिर रिज़वी व बुज़ुर्ग मर्सियाख्वान खतीबे अहलेबैत स्व. ज़ायर हुसैन को मरणोपरांत उनके बेटे काज़िम अब्बास व विभिन्न ओलमा को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

आयोजक शफक़त अब्बास पाशा ने आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर मौलाना इरफान हैदर ज़ैदी, मौलाना अलमदार हसनैन, मौलाना मोजिज़ अब्बास, मौलाना वसी हैदर, मौलाना सलमान हैदर, मौलाना जाबिर अब्बास, मौलाना सफदर अब्बास रज़ा, शायर नय्यर जलालपूरी हसन नक़वी, रौनक़ सफीपुरी, रुस्तम साबरी, नजीब इलाहाबादी, ज़ुलक़रनैन आब्दी, राशिद हैदरी, ज़फ़र रज़ा, अब्बास गुड्डू, अहसन रज़ा, कैप्टन मोहम्मद मेंहदी, ज़फ़र अब्बास ज़ेड एम आर, शकील अब्बास, नय्यर आब्दी, अरशद नक़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन, मशहद अली खां, असग़र अली, मोहम्मद रज़ा, अज़मत अब्बास, जैनुल अब्बास, मीसम रिज़वी करारवी, ज़रगाम हैदर, अंबर इलाहाबादी, ज़ुलफेक़ार आब्दी वासिफ रिज़वी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button