ओला ड्राइवर से लूट करने वाले गिरोह का आखिरी लुटेरा गिरफ्तार
प्रयागराज से ओला टैक्सी बुक कर चालक के साथ की थी लूटपाट, तीन लुटेरों को भेजा जा चुका है जेल
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). ओला ड्राइवर से लूट करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। यह गिरफ्तारी हथिगवां थाने की पुलिस ने की है। हथिगवां के दरोगा रमिल कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान धारा 394, 411 में वांछित अभियुक्त नीरज यादव उर्फ साचा पुत्र अवधेश बहादुर सिंह (निवासी कटरा बिहरिया, थाना हथिगवां) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः रातभर दौड़ती रही भदोही पुलिसः 56 वारंटी और सात वांछितों को दबोचा
पुलिस के हत्थे चढ़े नीरज यादव उर्फ साचा के पास से नगदी और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में नीरज यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी हिमांशु यादव, अनूप यादव और ननका यादव उर्फ राम सिंह के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस दौरान यह सुनसान एरिया में लोगों को टारगेट करते और लूटपाट को अंजाम देते थे। इसके अलावा बड़े शहरों से ओला बुक करके ले आते और सुनसान एरिया में ओला चालक का पैसा, मोबाइल फोन आदि लूट लेते थे।
इसी क्रम में 23 अगस्त को भी प्रयागराज से ओला टैक्सी बुक की थी और बरना रेलवे क्रासिंग से आगे मजार के पास ओला चालक को लूट लिया था। इस मामले में हथिगवां थाने में धारा 394 का केस दर्ज है। इस प्रकरण में हिमांशु यादव, अनूप यादव और ननका यादव उर्फ राम सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।