नगर पंचायत सुरियावां के चेयरमैन विनय चौरसिया ने 100 सफाई नायकों को वितरित किया किट
भदोही (राजकुमार सरोज). बरसात से बचने के लिए नगर पंचायत सुरियावां में बुधवार को बरसात से बचाव का किट वितरित किया गया। किट में रेनकोट, जूता, टोपी (हेलमेट) शामिल है।
नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैन विनय चौरसिया ने रेनकोट, टोपी (हेलमेट) और बरसाती जूता वितरित करते हुए कहा, सफाई नायक नगर पंचायत की सफाई और स्वच्छता अभियान की रीढ़ हैं। इन्ही के भरोसे नगर पंचायत सुरियावां की गलियां साफ-सुथरी रहती हैं।
सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में यह नगर पंचायत की देखभाल करते हैं। नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैने ने बारी-बारी से सभी को किट दिया और सभी की समस्याएं भी सुनीं।
सफाई कर्मियों ने अपनी समस्या गिनाते हुए उनके त्वरित निदान की मांग भी की। इस पर चेयमरैन ने अविलंब समस्या से निजात दिलाने का वादा किया। इस मौके पर अशोक जलान, जयशंकर, कैलाश सरोज, प्रमोद बाबा, सूरज, विजय उपाध्याय, आलोक मिश्र, पंजाबी मोदनवाल, इसरार अली आदि मौजूद रहे।