Bhadohi: चेयरमैन और सभासद पद का नामांकन पत्र जमा करने को यहां की गई है तैयारी
भदोही (संजय सिंह). नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए नामांकन पत्र जमा करने और मतगणना करवाने को लेकर अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। जनपद के सात निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जिला मुख्यालय से होगी, लेकिन मतगणना का कार्य अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि नगर पालिका भदोही में नामांकन के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एसडीएम भदोही की कोर्ट में नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि सभासद के प्रत्याशी तहसीलदार भदोही (न्यायिक) के कक्ष में पर्चा दाखिला करेंगे। इसी तरह सुरियावां में चेयरमैन पद के लिए तहसीलदार भदोही व सदस्य पद के लिए नायब तहसीलदार सुरियावां के कक्ष में नामांकन किया जा सकेगा।
नगर पंचायत नई बाजार के चेयरमैन पद के प्रत्याशी भूमि संरक्षण कक्ष (भदोही तहसील परिसर) और सदस्य पद के प्रत्याशी नायब तहसीलदार के कक्ष में, नपा गोपीगंज के चेयरमैन प्रत्याशी एसडीएम ज्ञानपुर और सभासद के प्रत्याशी नायब तहसीलदार ज्ञानपुर की कोर्ट में पर्चा दाखिल करेंगे।
निकाय चुनाव की तैयारियां पूरीः 261 मतदेय स्थलों पर 1044 कर्मचारी करवाएंगे चुनाव |
कड़ाई से किया जाए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालनः संजय कुमार खत्री |
इसी क्रम में नपं ज्ञानपुर में अध्यक्ष पद के कैंडिडेट तहसीलदार ज्ञानपुर, सदस्य पद के लिए तहसीलदार ज्ञानपुर (न्यायिक), नपं खमरिया के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम औराई और सदस्यपद के लिए नायब तहसीलदार औराई व नगर पंचायत घोसिया में अध्यक्ष पद के लिए तहसीलदार औराई और सदस्य पद के लिए तहसीलदार औराई (न्यायिक) के कक्ष में नामांकन का इंतजाम किया गया है।
यहां से रवाना की जाएंगी पोलिंग पार्टियां: नगर पालिका परिषद भदोही व गोपीगंज, नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, खमरिया और घोसिया में चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी कलेक्ट्रेट मुख्यालय से की जाएगी। जबकि सभी निकायों में मतगणना का इंतजाम अलग-अलग स्थानों पर किया गया है।
मां चाय लेकर पहुंची तो फांसी के फंदे पर लटक रहा था बेटा, शादी करने की तैयारी में थे परिजन |
स्कूल चलो अभियान की पूर्णता को घर-घर दस्तक दे रहे शिक्षक और बच्चे |
नगर पालिका भदोही की मतगणना इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, नपा गोपीगंज की मतगणना के लिए विभूतिनारायण राजकीय इंटर कालेज में इंतजाम किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत ज्ञानपुर की मतगणना विभूतिनारायण इंटर कालेज ज्ञानपुर, सुरियावां की इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, नई बाजार की मतगणना इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, खमरिया की तहसील औराई और नगर पंचायत घोसिया की गणना तहसील औराई में संपन्न करवाई जाएगी।