Avatar – The Way of Water: चार दिन में ही 3700 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
भारत में भी हालीवुड की इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की
नई दिल्ली (the live ink desk). निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की हॉलीवुड (Hollywood) मूवी ‘अवतार द– वे ऑफ वाटर’ (Avatar – The Way of Water) बीते 16 दिसंबर को दुनिया भर में एक साथ रिलीज की गई। भारत में भी इस हॉलीवुड फिल्म को रिलीज किया गया है। भारत में बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त तरीके से चल रही है और लोग इस फिल्म को हाथोंहाथ ले रहे हैं। भारत में यह फिल्म रिलीज के दिन से ही छाई हुई है।
मालूम हो कि जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म ‘अवतार द– वे ऑफ वाटर’ रिलीज से पहले ही दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बनी हुई थी। फिल्म नित नए रिकॉर्ड बना रही है। कमाई के मामले में भी फिल्म नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। इस फिल्म ने सभी फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के चौथे दिन भारत में फिल्म ने लगभग 19 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ेंः पूरा विश्व स्वीकार कर रहा भारत का नेतृत्वः आनंदीबेन पटेल
यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कप 2022ः पहला वर्ल्ड कप हार गई थी अर्जेंटीना
मीडिया के मुताबिक भारत में इस फिल्म की टोटल कमाई 200 करोड़ रुपये पार कर गई है। फिलहाल यह फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार सीरीज की दूसरी फिल्म है। ‘अवतार द– वे ऑफ वाटर’ फिल्म ने दुनिया भर में चार दिन के अंदर ही लगभग 3700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो एक रिकॉर्ड है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अवतार द– वे ऑफ वाटर’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर मूवी है। इन सबके बीच फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह देखने लायक है।
16 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म समय दर समय नये कीर्तिमान बनाते हुए दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरी उतरी है। फिल्म को पॉजिटिव वर्ड आफ माउथ के कारण जबरदस्त रिस्पांस मिला है। फिलहाल, इंडिया टुडे की मानें तो यह फिल्म दुनिया भर में 3500 करोड़ की कमाई कर चुकी है। कमाई का आंकड़ा भले ही अलग-अलग हो, लेकिन महज चार दिन के भीतर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किसी भी फिल्म के लिए कम नहीं है।