ग्राम प्रधान के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। बेखौफ चोरों ने पूरा मकान खंगाल डाला। सभी कमरों में लगे ताले के अलावा तीन आलमारियों के भी ताले तोड़े हैं। भुक्तभोगी के मुताबिक चोरों ने दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया है।
यह भी पढ़ेंः गंगा नदी में गिरने वाले नालों को 15 दिन में टैप करने का आदेश
यह भी पढ़ेंः बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की भी जांच करवाएः जिलाधिकारी
यह भी पढ़ेंः यातायात नियमों का पालन मतलब सुरक्षित सफर की गारंटीः धीरेंद्र सिंह
जानकारी के मुताबिक कौशांबी के मूरतगंज, उमरक्षा निवासी रमाकांत त्रिपाठी का एक मकान धूमनगंज (प्रयागराज) थाना क्षेत्र के आनंदपुरम, कसारी-मसारी में है। परिवहन विभाग में कार्य कर चुके रमाकांत त्रिपाठी मौजूदा समय में उमरक्षा के ग्राम प्रधान भी हैं। कसारी-मसारी में स्थित उनके मकान में किराएदार भी रहते हैं। रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि उनके मकान में रहने वाले किराएदार किसी कार्य से बाहर चले गए थे। गेट पर ताला लगा था।
रुवार की रात बारह बजे के बाद चोरों ने गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर सभी कमरों और तीन आलमारियों का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवरात पार कर दिया। सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना किया। रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि चोरों ने पूरे इत्मिनान के साथ पूरा मकान खंगाला है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।