अपराध समाचार

जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3.7 लाख की छिनैती, मामला संदिग्ध

भदोही (संजय मिश्र). बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे जनसेवा केंद्र के संचालक से 3.7 लाख रुपये की छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बुधवार की शाम पांच बजे सीतामढ़ी-कोइरौना मार्ग (जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग) पर हुई। व्यस्त मार्ग पर सरेआम हुई घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी डा. अनिल कुमार समेत तमाम मातहत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने खुलासे का प्रयास कर दिया है। फिलहाल प्राथमिक छानबीन में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस उच्चाधिकारी भुक्तभोगी से पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कोइरौना निवासी अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र इंद्रमणि सहज जनसेवा केंद्र का संचालन करता है। बुधवार को वह बैंक से पैसा निकालने के लिए गोपीगंज गया था। गोपीगंज स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से 3.7 लाख रूपया निकालने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सीतामढ़ी से आगे बढ़ने पर कोइरौना थना क्षेत्र के शिवसेवकपट्टी, हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार दो युवकों ने अभिषेक विश्वकर्मा को ओवरटेक कर रोका और अभिषेक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उक्त लोगों ने चाकू और असलहा सटाकर 3.7 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया।

यह भी पढ़ेंः कंपोजिट विद्यालय लक्षमणिया के बच्चों को मिली स्मार्ट क्लास

यह भी पढ़ेंः 80 शीशी कफ सिरप के साथ एमपी के दो तस्कर गिरफ्तार

भुक्तभोगी अभिषेक के मुताबिक यह घटना इतनी तेज घटी कि वह बचाव के लिए शोर भी नहीं मचा पाया। फिलहाल वारदात के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। सरेआम छिनैती की खबर पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोइरौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। 3.7 लाख की रकम छीने जाने की सूचना होने पर एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना के उपरांत एसपी ने थानेमें भुक्तभोगी से भी जानकारी एकत्र की।

हालांकि घटनास्थल के आसपास पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस मामले में एसपी डा. अनिल कुमार का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पूछताछ के लिए पुलिस ने संबंधित बैंक के बैंक मैनेजर को भी थाने पर बुलाया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button