अपराध समाचार
चिल्ला मोड़ से धरा गया दुष्कर्म और हत्या का वांछित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिऱफ्तार किया है। चिल्ला मोड़ से धरे गए अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है। बारा थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त मामले में बारा पुलिस ने धारा- 376, 452, 506, 302 व 5/6 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया था।
इस मामले में वांछित की तलाश जारी थी। सोमवार को थाने की पुलिस टीम ने अभियुक्त हीरालाल पुत्र कमलेश प्रसाद गौतम (निवासी ग्राम नीवी, बारा) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। चिल्ला मोड़ से धरे जाने के बाद उसे थाने लाया गया और लिखापढ़ी के बाद उसका चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के साथ कांस्टेबल जीतेंद्र यादव, अरुण यादव भी शामिल रहे।