अपराध समाचार

पुलिस को देख इनामिया हैदर ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद कौशांबी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रविवार को भोरमें हुई मुठभेड़ में  25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आया इनामिया मोहम्मद हैदर (Inamiya Haider) प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं वाले मामले दर्ज हैं। घायल हैदर को इलाज के लिए एसआरएन ले जाया गया है।

बताया जाता है कि रविवार को भोर में पूरामुफ्ती थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम के साथ हैदर (Inamiya Haider) की मुठभेड़ हो गई। सर्विलांस टीम व पूरामुफ्ती थाने की संयुक्त टीम के द्वारा घिर जाने पर मोहम्मद हैदरने फायरिंग करदी। इसके बाद पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में हैदर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया और घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ा गंगा और यमुना का पानी, बंधवा मंदिर के करीब पहुंचा
NEET Exam: सफलता अर्जित करने वाली गांव की बिटिया को चेयरमैन ने किया सम्मानित

सर्विलांस प्रभारी मनीष त्रिपाठी के मुताबिक मोहम्मद हैदरके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। मौके से से एक मोटरसाइकिल और एक असलहा बरामद किया गया है। उसे इलाज के लिए एसआरएन ले जाया गया है। 25 हजार रुपये के इनामिया हैदर के खिलाफ डेढ़ दर्जन केस चोरी व लूट के दर्ज हैं। हैदर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की गई है।

 बिना रुके भदोही से निकल जाती हैं दर्जनभर रेलगाड़ियां, सौंपा ज्ञापन
 सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button