शैक्षिक ज्ञान परखने को बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठे बीएसए भूपेंद्र नारायण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तमाम तरह के जतन किए जा रहे हैं। बेहतर से बेहतर संसाधन, प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता को बढ़ाने और उसे परखने की दिशा मेंभी अनवरत प्रयास जारी है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा निपुण अभियान भी इसी तरह का एक प्रयास है, जिसके तहत बच्चों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने का प्रयास जारी है। आज, बीएसओ ने क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों काभ्रमण कर बच्चों का शैक्षिक स्तर जानने की कोशिश की।
Read Also: संगम में विसर्जित की गईं ‘धरतीपुत्र’ की अस्थियां, संगमतट पर उमड़ी भीड़
‘मैं भी निपुण’ अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर पहुंचे और शैक्षिक स्तर को मापने केलिए चल रही आकलन प्रक्रिया की समीक्षा की। बीएसए ने कक्षाओं के बच्चों से बात की। बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठकर उनसे प्रश्न भी पूछा। सही जवाब मिलने पर बीएसए ने बच्चों की पीथ थपथपाई। कक्षा चार की छात्रा ने बीएसए को उनका नाम और पदनाम बताया।
Read Also: Jaunpur: वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से भिड़ी बोलेरो, दो की मौत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय ही हमारे विभाग की और शिक्षक द्वारा किए जा रहे कार्यों की पहचान हैं। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय माधो सिंह पहुंचकर वहां की आकलन प्रक्रिया की समीक्षा की।
बीएसए ने कहा, मार्च 2023 तक निपुण जनपद का लक्ष्य उन्हें हासिल करना है और इसके लिए सभी शिक्षक पूरे कर्मयोग से अपने कार्यों को और अपने कर्तव्य को पूरा करेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है।
Read Also: Assembly Elections: भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची
जनपद में चल रही आकलन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को औराई विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर एवं माधव सिंह के छात्रों का आकलन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से किया गया। प्रातः 9:00 बजे बीएसए द्वारा गठित दो टीमें विद्यालयों पर पहुंच गईं। एसआरजी विनयशंकर पांडेय के नेतृत्व में एआरपी रामबली, गुरुप्रसाद पांडेय एवं गजेंद्र श्रीवास्तव की टीम प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में छात्रों का आकलन करती हुई नजर आई। विद्यालय में कुल 79 छात्रों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आकलन किया गया।
इसी तरह एसआरजी रत्नेश कुमार पांडेय के साथ एक एआरपी प्रकाशचंद्र तिवारी, आलोक शुक्ल एवं अशोक सिंह ने प्राथमिक विद्यालय माधो सिंह में आकलन की प्रक्रिया पूरी की। यहां पर कक्षा 1 से 3 तक के कुल 101 छात्रों का आकलन किया गया।