ताज़ा खबर

खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, एक की मौत, करछना में पिकअप की चपेट में आया बालक

यमुनापार के बारा और करछना थाना क्षेत्र में हुईं सड़क दुर्घटनाएं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बीते 24 घंटे के अंतराल में यमुनापार में हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। पहला हादसा बारा थाना क्षेत्र में गन्ने पुलिस चौकी के समीप हुआ, जहां बाइक सवार युवक रींवा हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़े। जबकि दूसरी घटना करछना थाना क्षेत्र में हुई। जहां एक बालक असमय काल-कवलित हो गया।

जानकारी के मुताबिक गन्ने निवासी अमित सिंह (22) पुत्र त्रिवेणीप्रसाद सिंह अपने दोस्त कल्लू (26) पुत्र समयलाल आदिवासी के साथ मोटरसाइकिल द्वारा गन्ने की तरफ जा रहा था, जैसे ही दोनों पुलिस चौकी के समीप पहुंचे, अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए।

यह भी पढ़ेंः सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में हो रहा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

तेज रफ्तार में टक्कर होने के बाद दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे गन्ने चौकी प्रभारी अजय सिंह ने दोनों घायलों को एसआरएन भेजा, जहां अमित को मृत घोषितकर दिया गया। जबकि कल्लू की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

दूसरी तरफ यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में पिकअप की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक करछना के गंधियांव निवासी विजय यादव का बेटा शिवम यादव (6) अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान वह तेज रफ्तार में रहे पिकअप की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवम को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। हादसे के बाद नाराज लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। हालांकि हादसे कीसूचना मिलते ही प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह, चौकी प्रभारी भीरपुर राय बहादुरमौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। करछना पुलिस के मुताबिक शव को चीरघर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button