अवध
ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने पर 113 वाहनों का चालान
कौशांबी (the live ink desk). यातायात नियमों का पालन करवाए जाने का प्रयास और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट और चार पहिया सवार लोगों को सीटबेल्ट पहनने की हिदायत दी गई।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 113 वाहनों का ई-चालान भी किया गया और एक वाहन से 500 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।
यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल सदस्यता अभियान के लिए सपा ने लगाया कैंप
यह भी पढ़ेंः राखी बांध की कुशलता की कामना, जेलर ने भी बंधवाई राखी