औराई का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकताः दीनानाथ भाष्कर
विधायक ने 14 इंटरलाकिंग मार्गों का किया लोकार्पण
भदोही. औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने गुरुवार को क्षेत्र में 14 इंटरलाकिंग मार्गों का लोकार्पण किया। विधायक दीनानाथ भाष्कर द्वारा बृहस्पतिवार को ग्राम भमौरा से नहर रोड तक इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी व युवा भाजपा नेता ऋषि शुक्ल ने विधायक भाष्कर का माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। सरकार द्वारा पात्रता की श्रेणी में आने वाले प्रत्येक लाभार्थियों को आवास, शौचालय, बिजली, पानी, रसोई गैस, आयुष्मान योजना इत्यादि योजनाओं से लाभांवित करा रही है।
ऋषि शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ-साथ प्रत्येक गावों में सड़क बनवाकर गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मदनलाल बिंद, चुन्नू दुबे, आशीष दुबे, सचिन शुक्ल, ललित ओझा, चंदन यादव, कुलदीप दुबे, विजय गौतम, भोला हाश्मी आदि शामिल रहे।
समग्र शिक्षा अभियानः दृष्टिबाधित 14 बच्चों को मिली ब्रेल और लो विजन किट |
ट्रैफिक रूल्स का पालन मतलब सड़क हादसों में भारी कमीः पवन कुमार |