पश्चिमांचल

TMU Law College भरेगा ऊंची उड़ान, प्रो. हरबंश दीक्षित बने डीन 

कानूनविद हरबंश दीक्षित को है चार दशक का लंबा अनुभव

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahaveer University, Moradabad) के लिए एक गुड न्यूज़ (Good News) है। जाने-माने शिक्षाविद प्रो. हरबंश दीक्षित अब यूनिवर्सिटी का अहम हिस्सा हो गए हैं। प्रो. दीक्षित ने टीएमयू कालेज ऑफ लॉ को बतौर डीन ज्वाइन कर लिया है। अब लॉ कालेज और ऊँची उड़ान भरेगा, क्योंकि डॉ. दीक्षित की झोली में चार दशक का लंबा अनुभव है। वह यूपीएचईएससी के चार वर्ष तक सम्मानित सदस्य रहे हैं। इस दौरान आयोग ने तीन हजार प्रवक्ताओं और प्राचार्यों का सेलेक्शन किया। इससे पूर्व महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कालेज, मुरादाबाद के प्राचार्य का पद सुशोभित कर चुके हैं। वह केजीके कालेज, मुरादाबाद के लॉ कालेज में विभाग के लंबे समय तक डीन रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Namami Gange: ‘घाट पे हाट’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं की सहभागिता पर जोर

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी रहे हैं प्रो. दीक्षितः बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रो. दीक्षित शिक्षाविद, रिसर्चर और प्रशासक के संग-संग ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी रहे हैं। वह मशहूर स्तंभकार भी हैं। देश के जाने-माने समाचार प़त्रों और पत्रिकाओं में 275 से अधिक उनके लेख प्रमुखता से प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. दीक्षित की विद्वता का लाभ यूनिवर्सिटी को मिलेगा। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन के संग-संग वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने प्रो. दीक्षित की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ेंः हत्या का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े की थी कैदी लाखन की हत्या

डा. सुशील कुमार बने लॉ कालेज के प्राचार्यः ख़ास बात यह है कि प्रो. दीक्षित यूपी, एमपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार सूबों के लोक सेवा आयोग में विशेषज्ञ के रूप में रह चुके हैं। प्रो. दीक्षित का साक्षरता, पर्यावरण सरीखे कार्यक्रमों से भी गहरा नाता रहा है। दूसरी तरफ डा. सुशील कुमार सिंह ने लॉ कालेज में बतौर प्राचार्य कार्यभार संभाल लिया हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डा. सिंह को टीचिंग में 15 साल का अनुभव हैं। वह डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं। डा. सिंह के अब तक एक दर्जन नेशनल और इंटरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकााशित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः बागपत और सहारनपुर में सड़क हादसाः बाइक सवार पांच लोगों सहित नौ लोगों की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button