ईमानदारी से परिश्रम कर डिग्री हासिल करें शोधार्थीः प्रो. आरके द्विवेदी
मुरादाबाद (the live ink desk). सीसीएसआईटी के निदेशक एवम् प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने पीएचडी के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए शोधकर्ताओं से पीएचडी डिग्री परिश्रम से अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शोधार्थियों को टीएमयू के अनुसंधान ढांचे को विस्तार से समझाया। प्रो. द्विवेदी ने रिसर्च स्कॉर्ल्स को पीएचडी की गाइडलाइन के सभी प्रारूपों और एसओपी का ईमानदारी से पालन करने की सलाह दी।
प्रो. द्विवेदी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की रिसर्च कमेटी की ओर से पीएचडी पर एक दिनी ओरिएंटेशन सेशन में बोल रहे थे। इसके पूर्व मां सरस्वती कीआराधनाके साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश में 7182 एएनएम का चयन, भदोही में 40 को सौंपा नियुक्ति पत्र |
बच्चे को बचाने के प्रयास में नन्हे यादव ने गंवाई जान, करंट से मौत |
प्रो. द्विवेदी ने शोधार्थियों से भी बातचीत की। अपना अनुभव साझा करते हुए टिप्स भी दिए। उन्होंने शोध रूपरेखा के संबंध में उनके प्रश्नों का संतोषजनक जवाब भी दिया। सीसीएसआईटी कॉलेज शोध समिति के समन्वयक और ओरिएंटेशन सत्र के समन्वयक डा. पराग अग्रवाल ने पीएचडी ऑर्डिनेंस और एसओपी की जानकारी दी।
शोधार्थियों को अध्यादेश के बारे में विस्तार से बताया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में लगभग 100 शोधार्थियों ने भाग लिया। डा. पराग अग्रवाल और अमित कुमार विश्नोई ने इस कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में शोध छात्र समन्वयक- वृतिका गुप्ता, अनुश्री कौशिक, आदित्य जैन, नवनीत विश्नोई, नितिन कुमार सैनी और गौरव सक्सेना, मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत वाइस प्रिंसिपल प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना ने किया। जबकि अमित विश्नोई ने आभार जताया।
मुआवजे का पैसा बराबर बांटने पर मां की आंख फोड़ी और गला दबाकर ली जान |
टीएमयू ने NIRF की इनोवेशन रैंकिंग में मारी बाजी, टॉप 100 में बनाई जगह |