भारत

घाटी में टारगेट किलिंगः शोपियां में यूपी के दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या

जम्मू (the live ink desk). घाटी में आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग (Target Killing in the Valley) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते शनिवार को शोपियां (shopian) में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट (Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhatt) की गोली मारकर हत्या कर दी थी तो सोमवार की रात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो श्रमिकों को निशाना बनाया गया। रात लगभग 12 बजे दक्षिण कश्मीर के शोपिया में दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या (shot dead two workers) कर दी गई। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने दी दीपावली की सौगात, प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस

दक्षिण कश्मीर के शोपिया में 48 घंटे के अंदर टारगेट किलिंग का यह दूसरा मामला है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लगभग 12 बजे उत्तर प्रदेश के दो श्रमियों पर फायरिंग की गई। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इन श्रमिकों की पहचान कन्नौज निवासी मुनीष अहमद और सागर अली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पर भाजपाइयों ने किया मंथन

प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि श्रमिकों पर यह हमला उस समय किया गया, जब वह कमरे में सो रहे थे। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका, उसके बाद गोलियां बरसाकर जान ले ली। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गौरतलब है कि बीते शनिवार को शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरनकृष्ण भट्ट की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर से निकलकर बगीचे की तरफ जा रहाथे। उस हत्याकांड की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) ने ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button