देश की सेना पर कब तक सवाल उठाते रहेंगे राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
तवांग झड़प के मुद्दे पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
नई दिल्ली (the live ink desk). पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा सेना की क्षमता पर सवाल उठाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा चीन पर दिए गए बयान की भी आलोचना की है। रविशंकर प्रसाद ने बालाकोट और उरी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी से प्रश्न पूछा है कि वह कब तक देश की सेना पर सवाल उठाते रहेंगे।
मालूम हो कि हाल ही में राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर कहा था कि चीनी सेना के जवान भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं। इस बयान को लेकर रविशंकर प्रसाद ने सीधे तौर पर राहुल गांधी के ऊपर हमला बोला है। इस बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा, आपने बालाकोट और उरी में एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने के साथ-साथ सेना की भी बहादुरी के प्रमाण मांगे थे। अब तो यह झूठ फैलाना और देश के मनोबल को तोड़ने का काम बंद करिए।
यह भी पढ़ेंः जौनपुर, भदोही के तीन लड़के देशभर में घूम-घूम कर रहे थे जालसाजी, 28 एटीएम कार्ड संग गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने पर संघ ने जताई नाराजगी, कहा- प्रेस की आजादी कोई खिलौना नहीं
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में भारत आज बहुत मजबूत है। अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी कब तक आप सेना पर झूठ बोलकर प्रश्नचिन्ह खड़े करते रहेंगे। अब तो हमारी सेना की बहादुरी की चर्चा मीडिया में उपलब्ध सबूतों से भी जगजाहिर हो चुकी है, लेकिन फिर भी आप सेना पर सवाल उठा रहे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वह सच्चाई छुपा रही है। उन्होंने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना, भारतीय सेना के जवानों को पीट रही है। मैंने कहा था कि भारतीय मीडिया इस बारे में मुझसे सवाल नहीं करेगी और मेरी बात सच थी। राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार रणनीतिक तौर पर काम नहीं करती, इवेंट आधारित काम करती है।
कुल मिलाकर इससे पूर्व भी राहुल गांधी ने सेना के पराक्रम पर सवाल उठाए हैं और एक बार फिर वह पूर्व में की गई गलती की पुनरावृत्ति कर रहे हैं।