अपराध समाचार

बाहर निकलने पर लगी पाबंदी तो किशोरी ने लगाई फांसी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार को बकराबाद, बमरौली क्षेत्र में एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पंखे के सहारे शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई। बताते चलें कि इस मामले में परिजनों ने बीते अप्रैल में माह में अपहरण की तहरीर धूमनगंज पुलिस को दी थी, जिसमें पुलिस ने विवेचना के दौरान पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई थी।

यह भी पढ़ेंः राजकीय सम्मान के साथ नेताजी को दी गई विदाई, नेताओं का लगा जमावड़ा

पूरामुफ्ती के थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले की जांच की गई तो मालूम हुआ कि 15 वर्षीय मृतका किशोरी के परिजनों ने धूमनगंज थाने में बीते 29 अप्रैल 2022 को अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। उक्त मामले की विवेचना में पांच आरोपियों का नाम सामने आया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई थी।

यह भी पढ़ेंः धरतीपुत्र की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाबः पंचतत्व में विलीन हुए नेताजी

उक्त प्रकरण के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और मामले का आरोप पत्र भी न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक की जांच में किशोरी को प्रताड़ित करने या फिर धमकाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि किशोरी के घरवालों ने उसके स्कूल जाने और बाहर निकलने पर रोक लगाई थी, इससे किशोरी काफी तनाव में रहती थी और इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button