अपराध समाचार

बारा और शंकरगढ़ से धरे गए तीन वांछित

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार की बारा पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः अतीक अहमद ने कहा- योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री

इसी क्रम में धारा 363, 366 के वांछित चल रहे आरोपी को गन्ने तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दर्ज मुकदमे के बाद से पुलिस टीम आरोपित की तलाश में लगी थी। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गन्ने तिराहे के पास से अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ बेटऊ पुत्र सोहन (निवासी 12/82, एनएक्स 27, चाकघाट, रींवा, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार स्थल से पकड़ कर थाने पर ले आया गया जहा आगे की नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई पूरी की गई। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल महेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः खाद की कालाबाजारीः 60 बोरी डीएपी से लदा ट्रैक्टर बरामद

दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक प्रेम कुमार यादव, कांस्टेबल अनीश कुमार द्वारा वाद संख्या 120/17 व मुकदमा अपराध संख्या 026/2016 के एससीएसटी एक्ट से संबंधित वारंटी पंकज सिंह पुत्र रणजीत सिंह (निवासी ग्राम पूरे गंगाछ, शंकरगढ़) और धर्मपाल सिंह पुत्र देवमन सिंह (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष का कहना है कि गिरफ्तार वारंटियों को थाना शंकरगढ़ लाया गया, जहां नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button