अपराध समाचार

विजय मिश्र के शार्गिद सुरेश केसरवानी के ऊपर चला कुर्की का हंटर, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल जब्त

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा माफिया विजय मिश्र के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनवरत कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने माफिया विजय मिश्र की गैंग के शातिर सदस्य सुरेश केसरवानी के दो वाहनों को कुर्क कर लिया, जिनकी बाजारू कीमत 4.12 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाः भदोही में 209 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

यह भी पढ़ेंः अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे भुलईपुर के बच्चे, बीएसए ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: पांच बार की विश्व विजेता टीम ब्राजील और नीदरलैंड का सफर थमा

सुरेश केसरवानी की चल संपत्ति को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। पुलिस का तर्क है कि सुरेश केसरवानी ने उक्त संपत्ति को अपराध के जरिए कमाई गई दौलत से खरीदी थी। सुरेश केसरवानी गैंगस्टर का अभियुक्त है। उसके खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, गुंडा एक्ट के कुल सात मामले दर्ज हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पेशेवर माफिया विजय मिश्र गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी पुत्र देवी प्रसाद (निवासी नारेपार, सीतामढ़ी, थाना कोइरौना) ने आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से दो वाहन (जानडियर ट्रैक्टर, अपाचे मोटरसाइकिल) खरीदी थी। आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन द्वारा क्रय किए गए दोनों वाहनों को जिला मजिस्ट्रेट  के आदेशक  अनुपालन में धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत नियमानुसार जब्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button