भदोही पुलिस का अभियानः सप्ताहभर में 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 6.36 लाख की ड्रग्स बरामद
ड्रग तस्करों, माफियाओं के खिलाफ चलाया गया ताबड़तोड़ अभियान, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए केस, 11 अपराधियों की खोली गई हिस्टीशीट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में जनपद की पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की। गैंगस्टर एक्ट में पाबंद करने के साथ-साथ 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इस दौरान 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क करते हुए 6.36 लाख की ड्रग्स बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान 24 अगस्त को शुरू किया गया और अब तक अनवरत चल रहा है। 31 अगस्त तक चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स तस्करी के आधा दर्जन मामले पंजीकृत किए गए, जिसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया। इनके कब्जे से 636600 रुपये की ड्रग-मादक पदार्थ बरामद हुए। इसके अलावा 14 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार मामले दर्ज किए गए और एक मामले में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को सजा भी दिलाई गई।
यह भी पढ़ेंः बीएसए ने छात्राओं के साथ खाया खाना, गैरहाजिर मिले दर्जनभर शिक्षकों का वेतन रोका
1.72 लाख रुपये की बरामद की गई शराबः इसी क्रम में कच्ची शराब का धंधा करने वाले 46 व्यक्तियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 32 अभियोग पंजीकृत किए गए। इनके कब्जे से 172200 रुपये की शराब बरामद की गई। इसमें 12 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में दो अभियोग पंजीकृत किए गए और शराब की बिक्री से अर्जित 5,84,37,700 ( पांच करोड़, चौरासी लाख, सैंतीस हजार सात सौ रूपये) रुपये की संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया इसके अलावा तीन मामलों में प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलवाई गई। इसके अतिरिक्त कुल 11 अपराधियों की सतत निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई।
यह भी पढ़ेंः बिना भेदभाव सबकार विकास कर रही भाजपा सरकारः केशरी देवी पटेल