किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे नशीले पदार्थों के तस्करःधीरेंद्र
होली के मद्देनजर कोरांव प्रभारी निरीक्षक ने बैठक कर मातहतों को अभियान चलाने का दिया निर्देश
प्रयागराज (राहुल सिंह). होली का पर्व सन्निकट है। इसके मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने सभी मातहत अफसरों और कर्मचारियों को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और गति देने का निर्देश दिया है। कोरांवथाना परिसर में हुई बैठक में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने कहा, इलाके में नशे के पदार्थों की तस्करी करने वालों (Drug smugglers) को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर इस अभियान में विशेष तेजी लाई जाएगी।
चूंकि, कोरांव समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर और दूसरे राज्य की सीमा मध्य प्रदेश से सटा हुआ है। इसके लिए विशेष प्लान बनाया गया है। सीमा पार से यहां नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए आने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सूत्रों को एक्टिव कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के रींवा जनपद से उत्तर प्रदेश में आकर तस्करी करने वालों पर विशेष निगाह रखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बच गई कुर्सी
यह भी पढ़ेंः लूट, छिनैती का पेशेवर अपराधी छह महीने के लिए जिला बदर
यह भी पढ़ेंः योगी के बजट में अयोध्या के विकास को मिले 110 करोड़ रुपये
इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक ने इलाके में कच्ची शराब के धंधेबाजों पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्षेत्र के आमजन से भी आह्वान किया है कि यदि उन्हे कहीं भी कच्ची शराब या भांग की दुकान पर गांजा इत्यादि की बिक्री की पुख्ता जानकारी हो तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं, संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पूर्व में की गई कार्य़वाहियों की समीक्षा की और पूर्व में चिह्नित सभी तस्करों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।