Prayagraj में घर लौट रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के थाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को देर रात घर लौट रहे एक अधेड़ पर धारदार हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों को सूचित करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः मनी लांड्रिंग केसः सात दिन के लिए ED की कस्टडी में मऊ विधायक अब्बास अंसारी
जानकारी के मुताबिक विकास खंड चाका के नीबी गांव के रहने वाले नंदलाल भारतीया (55) पुत्र स्व. हजारीलाल शनिवार को रात तकरीबन साढ़े नौ बजे घर लौट रहा था। रास्ते में मटियार छिवकी रोड पर, सुनसान एरिया (तेंदुआवन मोड़ के समीप) में अज्ञात हमलावरों ने नंदलाल भारतीया को रोका और दबोच लिया। जब तक नंदलाल भारतीया कुछ समझ पाता, इससे पहले ही हमलावरों ने उस पर चाकू से कई प्रहार कर जख्मी कर दिया और भाग निकले।
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025: दीर्घकालीन परियोजनाओं की डेडलाइन तय
यह भी पढ़ेंः रोजाना करवाएं सीबीसी जांच, स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तलब
नंदलाल भारतीया पर किए गए कातिलाना हमले की जानकारी पुलिस को राहगीरों के जरिए हुई। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हास्पिटल भेजा गया, जहां डाक्टर ने नंदलाल भारतीया को मृत घोषित कर दिया। पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। शव को चीरघर भेज दिया गया है। राह चलते अधेड़ की हत्या की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया।