अपहरण और बलात्कार का अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने नाबालिग के अहरण और बलात्कार के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफतारी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के खीरी रोड मवैया नहर पुलिया के पास से की गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार संह ने बताया कि थाने की टीम ने अपहरण और बलात्कार के आरोपी नाजिम पुत्र स्व. नियामतअली (निवासी नारीबारी, शंकरगढ़) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाले सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि धारा 323, 363, 328, 376(घ)क, 377, 504, 506 व पाक्सो एक्ट के अलावा अन्य कोई केस दर्ज नहीं है।
Read Also: अरुणाचल के पुलिस अधिकारी ले रहे चीन की मंदारिन भाषा की ट्रेनिंग
Read Also: लैंड करते समय विक्टोरिया झील में क्रैश हुआ विमान, 19 यात्रियों की मौत
दूसरी तरफ घूरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ताराचंद्र ने बताया कि टेंपो स्टैंड जसरा के पास से करीम पुत्र गुलाम मुर्तजा (निवासी जारी, कौंधियारा) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 315 का तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। अभियुक्त मोहम्मद करीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।