पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो को लगी गोली
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बीती रात कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला और लूट के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कीडगंज पुलिस के साथ-साथ अतरसुइया थाने की पुलिस टीम भी शामिल थी।
पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त राज उर्फ रोमियो, रजत पासी को गोली लगी है, जबकि प्रकाश पासी को पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा है। तीनों के कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ताकतवर नेता नैंसी पेलोसी ने पद छोड़ने की घोषणा की
यह भी पढ़ेंः एक और संपत्ति होगी कुर्क, मिर्जापुर में चिह्नित की गई है 10.92 करोड़ की प्रापर्टी
यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि बीती रात प्रभारी निरीक्षक कीडगंज राममूर्ति यादवको मुखबिर के जरिए क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राममूर्ति यादव, अतरसुइया थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए और घेराबंदी कर ली। कुछ समय के उपरांत एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। तीनों के नजदीक आने पर घेराबंदी करते हुए पुलिस बाइक सवार बदमाशों के सामने आ गई। इस पर तीनों ने बाइक छोड़ दी और फायर करते हुए भागने लगे।
इस हालात के लिए पहले से तैयार पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल होकर वहीं गिरपड़े। जबकि एक अन्य बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस की गोली से घायल राज उर्फ रोमियो जार्जटाउन थाना क्षेत्र के संजय नगर झोपड़पट्टी का निवासी है। जबकि रजय पासी पुत्र विजय पासी बाराडीह, हासिमपुर, जार्जटाउन का निवासी है। इसके अलावा प्रकाश पासी पुत्र अशोक कुमार, थाना कैंट, गणेशनगर, म्योराबाद का निवासी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ कर रही है।