32 बोर की दो पिस्टल के साथ धरे गए दो अभियुक्त
भदोही. गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से दो असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है। आपराधिक रिकार्ड की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक भदोहीथाने की दो अलग-अलग पुलिस टीमों के द्वारा चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आया आफताब राइन उर्फ विक्की पुत्र स्व. मुस्तकीम (निवासी कटरा बाजार, थाना भदोही) और मोहम्मद सादाब पुत्र सफीउल्लाह अंसारी (निवासी काजीपुर चौक, भदोही) के पास से 32 बोर की दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुई है।
उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया है। आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। भदोही पुलिस का कहना है कि दोनों गंभीरअपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई महेश कुमार सिंह, एचसीपी सैय्यद मुस्लिम अली, एसआई मोहम्मद सगीर, कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।
सड़क हादसे ने छीनी खुशियां, बहू के मौत की खबर सुन सास ने त्यागे प्राण |
जीआरपी प्रयागराज को मिलीं 17 मोटरसाइकिलें, एसपी ने दिखाई हरी झंडी |