पत्नी छत पर गई तो शहतूत के पेड़ से लटकता दिखा पति का शव
देर शाम जानकारी होने पर पहुंची पुलिस, फांसी के फंदे से नीचे उतारा शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर तकरार होता रहता है। जहां चार बर्तन होते हैं, वहां खटपट होती ही रहती है, लेकिन नगर पंचायत शंकरगढ़ के एक युवक ने पत्नी से हुई तकरार के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी के फंदे से पति का शव लटकता देख पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को नीचे उतरवाया। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। उसे चीरघर भेजा जा रहा है। आत्महत्या का यह मामला शंकरगढ़ के बड़ा चौक, पंखा टोला मोहल्ले का है।
यह भी पढ़ेंः करबला-ए-मोअल्ला मेँ तिरंगा लेकर ज़ायरीन कर रहे पैदल मार्च
जानकारी के मुताबिक पंखा टोला निवासी आबिद उर्फ अजहर (26) पुत्र अशरफ अली शिवराजपुर में गाड़ियों की मरम्मत की दुकान चलाता था। बताया जाता है कि आबिद का अपने घर में अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। मंगलवार की सुबह भी आबिद का पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद आबिद गुस्से में बाहर चला गया। इसके बाद आबिद के बारे में घरवालों को कोई सूचना नहीं मिली।
यह भी पढ़ेंः सभी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टीः इफ्तेखार हुसैन
काफी देर होने पर जब पत्नी ने फोन लगाया तो फोन में घंटी जा रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। तीसरे पहर तकरीबन चार बजे पत्नी छत पर टहलने गई तो देखा कि मोहल्ले में ही एक हाता के अंदर शहतूत के पेड़ से आबिद का शव लटक रहा है। यह नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
रोते हुए वह नीचे की तरफ भागी और मामले की जानकारी परिजनों को दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का मजमा लग गया। उपनिरीक्षक विवेक कुमार राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।