अपराध समाचार
पेशेवर तीन लुटेरों पर लगा गैंगस्टर, तीनों के कब्जे से मिली थी नौ मोटरसाइकिल
भदोही (विष्णु दुबे). वाहनों की चोरी, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन पेशेवर लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर का केस लिखा गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इनके कब्जे से आठ लाख कीमत की नौ मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी।
औराई पुलिस ने बताया कि वाहनों की चोरी और लूट के बाद इंजन और चेचिस नंबर बदलकर वाहन बेचने वाले गिरोह के सरगना राकेश यादव पुत्र कन्हैयालाल (निवासी दत्तीपुर, औराई), संदीप कुमार यादव पुत्र स्व0 नंदलाल यादव (दत्तीपुर, औराई) और राजन यादव पुत्र फूलचंद यादव (भरतपुर, औराई) के खिलाफ धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तीनों शातिर लुटेरों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। बताते चलें कि एक दिन पहले ही भदोही पुलिस के द्वारा दो जालसाजों के ऊपर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है।
कत्ल के तीन आरोपी गिरफ्तार, भूमि विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष |
उपभोक्ता आयोग का फैसला, डाकघर को बोनस के साथ चुकानी होगी रकम |
जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने संभाला कार्यभार |