पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई-बहन गंभीर
एक ही बाइक पर सवार थे तीनों लोग, सामने-सामने हुई टक्कर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के हास्टल चैराहे पर गुरूवार दोपहर तेज रफ्तार से पिंकअप और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। अन्य दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः विशेष अभियानः 26 नवंबर को पोलिंग सेंटर पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: कोरांव पुलिस ने तीन वारंटियों समेत चार को दबोचा
यह भी पढ़ेंः पोस्टर प्रतियोगिता में दिखी यातायात के प्रति जागरुकता
मिली जानकारी के अनुसार भदोही-ज्ञानपुर मार्ग पर स्थित हास्टल चौराहे पर दो वाहनों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। भदोही की तरफ से आ रही पिकअप सामने से आ रही बाइक से सीधे जा टकराई। वहीं इस दुर्घटना में बाइक चालक गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिरनई, भोपतपट्टी निवासी अमृतलाल का पुत्र रवि बिंद (26) समेत साथ में सवार भाई-बहन राजू (28) और रीमा (22) पुत्र-पुत्री हरीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया।
परिजनों के विलाप पर अन्य लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं। गंभीर रूप से जख्मी राजू और रीमा को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।