दूर हुए गिले-शिकवे, परिवार परामर्श केंद्र में एक हुआ दंपति
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). घरेलू समस्याओं को लेकर वैवाहिक संबंधों में आई खटास को दूर करते हुए परिवार परामर्श केंद्र ने एक और दंपति को साथ रहने के लिए राजी कर लिया। महिला थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी के बीच दोनों ने एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने माला मंगवाई और दोनों एक दूसरे को माला पहनाई। पूरी तरह से इत्मिनान होने के बाद पुलिस ने दोनों की एक साथ विदाई की।
जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के ग्राम नारेपार, सीतामढ़ी की रहने वाली संगीता पुत्री आशाराम ने कोइरौना थाने पर अपने पति पवन कुमार पुत्र स्व. चिंतामणि (निवासी छेछुआ, कोइरौना) के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें आपसी रहन-सहन की बात को लेकर पारिवारिक विवाद की शिकायत की गई थी।
यह भी पढ़ेंः रिश्तेदारी गए शंकरगढ़ के युवक की पीट-पीटकर हत्या, खीरी में मिला शव
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने पकड़ा कंटेनर, अंदर मिली 20 लाख रुपये की गैर प्रांतीय शराब
यह भी पढ़ेंः परसीपुर स्टेशन के समीप पैसेंजर की चपेट में आई महिला, नहीं हो पाई पहचान
थानाध्यक्ष मक्खन लाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर महिला थाने बुलवाया था। परिवार परामर्श केंद्र पर शुक्रवार को दोनों को तलब किया गया और काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास कर दोनों को समझाने में पुलिस कामयाब रही।
दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं और नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए साथ रहने को तैयार हैं। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने दोनों की थाने से विदाई की।