अपराध समाचार

बिहार से आकर भदोही में उड़ाते थे जेवरात, वाराणसी में लिया था किराए पर कमरा

एएसपी ने दो घटनाओं का किया खुलासा, तीन शातिर जालसाजों के कब्जे से जेवरात और घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज थाना क्षेत्र में झांसा देकर गहना उड़ाने के मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ्तार करते हुए दो मामलों का खुलासा किया है। धरे गए अभियुक्तों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। यह गिरोह बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गुमराह भी करते थे। यहलोग वाराणसी में किराए पर रहकर आसपास व समीपवर्ती जनपदों में घटनाओं को अंजाम देते थे।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि बीते दिनोंइसी तरह के एक मामलों की शिकायत सरिता देवी पत्नी राजकुमार मिश्र (बलीपुर) और प्रियंका मिश्रा पत्नी विमलेश मिश्र (भावापुर) की तरफ से की गई। शिकायत के मुताबिक गहना साफ करने का झांसा देकर उचक्कों ने जेवरात उड़ाया था। मामले में धारा-419, 420, 406 का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Allahabad University: एलएलबी की प्रवेश परीक्षा से दो साल्वर गिरफ्तार
Prayagraj cyber cell disclosed: हैलो, हाय से शुरू हुई बात बेडरूम या बाथरूम तक पहुंची तो समझो फंसे!

एएसपी ने बताया कि एक जून की शाम गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने झांसा देकर गिरोह उड़ाने वाले गिरोह के तीन शातिरों को धर दबोचा। धरे गए अभियुक्तों की निशानदेही पर (वाराणसी में किराए के कमरे से) पीली धातु के चार मंगलसूत्र, दो जंजीर, दो बाली, दो झाली, झुमका एक जोड़ी, घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके साथ ही दो मामलों का खुलासा करते हुए धारा 411, 467, 468, 471 की बढ़ोत्तरी की गई।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर अंडरपास से धरे गए संतोष शाह पुत्र स्व. जगदीश शाह (नावकोठी, बेगूसराय, बिहार), कृष्णा शाह पुत्र देवो शाह (निवासी उपरोक्त) और नीतीश कुमार पुत्र बेचन शाह (मानसोर चक, मानसोर, बेगूसराय, बिहार) वाराणसी में किराए पर रहते थे और आसपास के जनपदों में चोरी, झांसा देकर गहना उड़ाने की घटनाओं को अंजाम देते थे।

चोरी की KTM Motorcycle के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ज्यादातर यह ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर मौजूद अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे और सफाई के बहाने जेवरात लेकर भाग जाते थे। लोगों को गुमराह करने के लिए मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहम्मद शाबान, राजेंद्र प्रसाद ओझा, नागेंद्राथ चौबे, वीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, अनिरुद्ध वैशवार, हरिकेश यादव, ललिता यादव, प्रीति यादव शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button