कातिलाना हमले में दो महिला समेत नौ अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जानलेवा हमले के मामले में पट्टी कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल नौ आरोपियों (accused arrested) को गिरफ्तार किया है। एसआई अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों की टीम के साथ धारा 147, 148, 149, 323, 307, 435, 504, 506 के अभियुक्त राजकुमार शर्मा पुत्र जयराम शर्मा, शिवबहादुर शर्मा पुत्र जयराम शर्मा, शुभम शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा और सुनीता शर्मा पत्नी राजकुमार शर्मा (कुंदनपुर, पट्टी) को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में एक अन्य मामले में धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506 के आरोपी राजबहादुर शर्मा पुत्र जयराम शर्मा, पवन उर्फ सांवरे शर्मा पुत्र राजबहादुर शर्मा, शिवम शर्मा पुत्र राजबहादुर शर्मा, सत्यम शर्मा पुत्र राजबहादुर शर्मा, सुनीता देवी पत्नी पवन उर्फ सांवरे शर्मा (कुंदनपुर, पट्टी) को उनके घर केपास से गिरफ्तार (arrested) किया गया।
तेज आंधी की वजह से संगम में नौ लोग डूबे, चार को बचाया गया |
सामूहिक प्रयास से होगा पर्यावरण और जल का संरक्षणः अनामिका चौधरी |
दूसरी तरफ कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर चोर को दबोचा गया है। थाना कोतवाली नगर के दरोगा राजकुमार ने बताया कि धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंग अधिनियम में वांछित और सीजेएम कोर्ट द्वारा जारी वारंट (धारा 379, 411, 413, 414,120बी) के अभियुक्त मोहम्मद अख्तर अली पुत्र साकिर अली (ग्राम टक्करगंज, कोतवाली नगर) को उसकी दुकान के पास से दबोचा गया है।
Bihar में Ganga नदी पर बन रहा खूबसूरत पुल ढहा, जांच के आदेश जारी |
प्रयागराज में सम्मानित किए गए सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थी |