24 घंटे में 40 नंबर गोमती के पास से धरा गया चोर, मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). थरवई पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 40 नंबर गोमती के पास से की गई है। पुलिस ने अभियुक्त को चालान भेज दिया है। यह गिरफ्तारी घटना होने के बाद 24 घंटे के अंदर की गई है।
बताते चलें कि एक दिन पहले, अर्थात आठ जून, 2023 को थरवई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर उर्फ गारापुर निवासी उमाशंकर केसरवानी पुत्र गुलाबचंद्र केसरवानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 का नामजद केस दर्ज किया। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू की।
विभिन्न प्रकार के रोगों से होता है सर्वाधिक नुकसान, बुवाई से पहले बीजशोधन जरूरी |
भदोही के पास होगा अपना सैनिक स्कूल, कमिश्नर ने की भूमि चिन्हांकन की समीक्षा |
थरवई थाने के एसआई सोहराब अहमद ने बताया कि उक्त घटना में नामजद किए गए जीतेंद्र पटेल पुत्र स्व. पारसनाथ (निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर) को आज 40 नंबर गोमती के पास से सुबह के वक्त गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (UP70–DL–0603) बरामद हुई। दर्ज मामले में धारा 411 का इजाफा किया गया है। सोहराब अहमद ने बताया कि अभियुक्त जीतेंद्र पटेल के खिलाफ थरवई थाने में दो मामले पहले से दर्ज थे। अब उसके खिलाफ कुल तीन केस हो गए हैं।
कागजात सहित तालाब से बरामद हुई संदूक, चोर गिरफ्तार |
जनसंवाद दिवस से खुश होकर लौटे 156 फरियादी, 199 लोगों ने की थी शिकायत |