पांच जुलाई से शुरू हो रहा सावन, सड़क पर भंडारा के लिए लेनी होगी परमीशन
शंकरगढ़ थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक, एसीपी ने समझाई सरकार की गाइडलाइन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सावन में कांवड़ यात्रा, बकरीद के मद्देनजर रविवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसीपी संतलाल सरोज की अगुवाई में आयोजित बैठक में सर्व धर्म के संभ्रांत लोगों को सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। एसीपी संतलाल सरोज ने कहा कि सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाया जाए। इस दौरान किसी भी प्रकार के नवाचार की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो, जहां पर जिस प्रकार से होता आया है, उसी प्रकार त्योहार मनाए जाएंगे।
एसीपी संतलाल सरोज ने कहा कि लोग परंपरात तरीके से पर्व मनाएं। सड़क पर या रोड के किनारे भंडारा करने के लिए परमीशन लेनी होगी। उस दौरान बरसात का मौसम रहेगा, इसलिए कांवड़ियों के लिए टेटं लगाकर पानी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
संदिग्ध दशा में गोली लगने से किशोर की मौत, ट्यूबवेल में मिला शव |
कल शहर में रहेंगे नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ, बदले मार्ग से चलेंगे वाहन |
एसओ मनोज कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से परंपरागत स्वरूप में ही सावन और बकरीद के पर्व को मनाने की अपील की। कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वह तत्काल संबंधित विभाग में संपर्क करें। पुलिस से संबंधित शिकायत के लिए डायल 112 पर फोन मिलाएं। इस दौरान कस्बावासियों और स्थानीय लोगों की समस्याओं भी सुनी गईं।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद्र गुप्ता, महामंत्री रतन केसरवानी, उपाध्यक्ष जय केसरवानी, सभासद प्रकाश चंद्र गुप्ता, पूर्व सभासद सुजीत केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि दीपक केसरवानी, राजेश केसरवानी, अजय केसरवानी, अरविंद केसरवानी, प्रधान सुभाष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह, दिलीप केसरवानी, मंगलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
भाई की मौत के मातम के बीच बहन को निकाह कुबूल करना पड़ा |
अटल आवासीय विद्यालयः सात केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा, कोरांव में सात बच्चे गैरहाजिर |