अपराध समाचार

तस्करी के लिए ट्रक में बनवाया गुप्त बाक्स, एक करोड़ का गांजा बरामद

ट्रक और कार के साथ मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में आए चार तस्कर

मिर्जापुर (the live ink desk). मिर्जापुर पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Ganja smuggler arrested) किया है। कब्जे से एक ट्रक, रेकी में प्रयुक्त की जाने वाली कार और एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है। गांजा की तस्करी के लिए ट्रक में विशेष केबिन बनवाया गया था। शुरुआत में पुलिस को ट्रक खाली मालूम हुआ, लेकिन आशंका होने पर पुलिस ने जब ट्रक की पूरे इत्मिनान के साथ छानबीन की तो गुप्त बाक्स में रखा हुआ गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी काचालान भेजदिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सीओ लालगंज के नेतृत्व में ड्रमंडगंज, स्वाट (सर्विलांस) और एसओजी की टीम ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक से एक गुप्त बाक्स में दो क्विंटल, 85 किलो गांजा बरामद हुआ।

सवा लाख का इनामिया गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पिस्टल और कार्बाइन बरामद
अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवसः फोक थियेटर आर्ट एंड कल्चर के कलाकारों ने किया जागरुक

गिरफ्त में आए तस्कर आशीष कुमार पांडेय (निबाय, मेजा, प्रयागराज), कोमल प्रसाद (कटरा, जबलपुर, मध्यप्रदेश), जगन्नाथ मारवी उर्फ जगन्नाथ ठाकुर (लार्डगंज, जबलपुर, मध्यप्रदेश) और संदीप कुमार सिंह (बघेड़ा, करछना, प्रयागराज) ने बताया कि ट्रक में केबिन के पीछे एक विशेष प्रकार का बाक्स बनाया गया, जिसमें गांजा की तस्करी की जाती है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। साथ में एक कार चल रही थी, जो ट्रक के आगे चलते हुए रेकी करती थी, ताकि पुलिस चेकिंग में पकड़े न जाएं। धरा गया अभियुक्त आशीष पांडेय प्रयागराज से अलग-अलग स्थानों पर गांजा सप्लाई करता था।

पुलिस टीम ने ट्रक और कार को सीज करते हुए आरोपियों का चालान भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ वीरेंद्र सिंह, एसओजी के इंस्पेक्टर माधव सिंह, एसआई राजेश चौबे आदि शामिल रहे। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

 UPSSSC Exam: नकलची गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मास्टर कार्ड और ब्लूटूथ बरामद
MSME Day: भदोही में लाभार्थियों को चेक और सिलाई मशीन का वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button