लखनऊ शूटआउट के बाद भदोही कोर्ट में दिखी सख्ती, एएसपी ने की चेकिंग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लखनऊ में बुधवार को अदालत के भीतर हुए शूटआउट के बाद गुरुवार को जनपद न्यायालय समेत तहसील न्यायालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। आमतौर पर न्यायालयों को हर तरह से सुरक्षित माना जाता है, लेकिन बुधवार को हुई घटना से आज जनपद न्यायालय में आम दिनों की अपेक्षा भारी फोर्स नजर आई। उच्चाधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व ड्यूटी रजिस्टर की चेकिंग करते सुरक्षा में लगे कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर रहने की हिदायत दी गई। कमोवेश यही स्थिति तहसील मुख्यालय पर भी देखने को मिली।
बताते चलें कि भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी और माफिया मुख्तार अंसारी करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को अदालत के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
UPPCL व UPSIDCO के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण तलब, एक का वेतन रोका |
MHIS पोर्टल से जोड़े जाएंगे प्रसव, परिवार नियोजन से जुड़े सभी अस्पतालः सीएमओ |
सड़क दुर्घटना के मामले में अभियुक्त को सालभर की सजा
भदोही. सड़क दुर्घटना के एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को सालभर की सजा और डेढ़ हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र का है। गोपीगंज पुलिस ने धारा-279, 304A में केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस के द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। एपीओ विजय कुमार श्रीवास्तव की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सड़क दुर्घटना के दोषी राजेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ राजेश कुमार पुत्र शिवनाथ को धारा-279, 304A में एक वर्ष कारावास व ₹1,500 के अर्थदंड से दंडित किया है।
बिना बंटवारा हो रही निर्माण की कोशिश, एसडीएम से शिकायत |
योग दिवस पर दो दिन खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, ग्रीष्मावकाश 26 जून तक |