अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो वारंटी समेत नौ अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ पुलिस केद्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें सात वांछित और दो वारंटी शामिल हैं। कंधई थाने के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अपनी टीम केसाथ धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारंटी पप्पू पुत्र खन्नू उर्फ रामबरन (ग्राम मंगरौरा, कंधई) को गिरफ्तारकिया है।
दूसरे वारंटी की गिरफ्तारी फतनपुर पुलिस ने की है। फतनपुर के दरोगा अजय कुमार सिंह ने मु0नं0 164/2013, धारा 135 विद्युत अधिनियम ACT के वारंटी खुरखुर गिरि पुत्र पारसनाथ (निवासी ग्राम नाहरपुर, बनराही, फतनपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
संचारी रोग नियंत्रण अभियानः लापरवाही पर 14 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रुका |
दिल्ली में सैलाब संग आई आफतः सड़कों पर चार फीट तक भरा पानी, कम हुई मेट्रो की रफ्तार |
दिलीपपुर पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले मेंवांछित चल रहे गोविंद पुत्र बुद्धिराम उर्फ घेर्राऊ को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्त गोविंद के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (3) व 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था। आरोपी लीलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेजगढ़ का निवासी है। यह गिरफ्तारी दिलीपपुर के सरायगनई चौराहा से पिपरी खालसा जाने वाली सड़क के पास से की गई है।
इसी क्रम में पट्टी कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमलेके मामले में वांछित चल रहे चार लोगों को दबोचा है। एसआई विनोद कुमार नेपनी टीम के साथ धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506, 427 में वांछित चल रहे शोभनाथ पुत्र लच्छू, राजकुमार पुत्र शोभनाथ, आशीष उर्फ कट्टर पुत्र सूर्यनाथ और शनी पुत्र शोभनाथ (निवासीगण लवेदा, थाना पट्टी) को मुखबिर की सूचना पर सैफाबाद टेंपो स्टैंड सेगिरफ्तार किया गया।
बाघराय थाने के दरोगा सचिन पटेल ने धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 452 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट में मनीष सरोज पुत्र पृथ्वीपाल, दीपक सरोज पुत्र कृष्ण लाल सरोज और एक बाल अपचारी (सभी निवासी ग्राम पूरेसुखदेव, पट्टी, बाघराय) को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी गौतम बुद्ध महामानव विद्यालय के पास से की गई।
साकार हो रहा सपना, भदोही में होगा एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर का उत्पादन |
मुख्यमंत्री अभ्यदुय योजनाः 558 प्रतियोगियों को करवाई जा रही परीक्षाओं की तैयारी |