देशी बम और गांजा के साथ दो गिरफ्तार, चोरी का अभियुक्त भी धराया
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दो के पास से देशी बम और गांजा बरामद हुआ है। जबकि चोरी के मामले में एक अभियुक्त को धरा गया है। लीलापुर थाने के सब इंस्पेक्टर जयकिशुन यादव ने डिहवा नहर पुलिया के पास से ताहिर मंगता पुत्र भोंदू मंगता (ग्राम गढ़ौली, मानिकपुर, प्रतापगढ़) को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियिम का केस दर्ज करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
एसआई जयकिशुन यादव ने बताया कि ताहिर मंगता के खिलाफ प्रतापगढ़, प्रयागराज और जौनपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में दो, कुंडा कोतवाली में एक, सोरांव (प्रयागराज) में एक और एक मामला मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) में दर्ज है।
आधी रात छत से गिरे युवक की मौत, छत पर सोया था राजेश चौहान |
मतदाताओं का जोश बढ़ाने भदोही आ रहे सूबे के दोनों डिप्टी सीएम |
दुष्कर्म के बाद धमका रहा था दबंग, सुरियावां पुलिस ने दबोचा |
इसी क्रम में कंधई थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक जिलेदार पाल ने ग्राम नेवादा के पास से रामसजीवन पुत्र सुखदेव वर्मा (निवासी नेवादा, कंधई) को 1.25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि अगली गिरफ्तारी थाना नवाबगंज क्षेत्र से की गई है।
नवाबगंज थाने के एसआई अनूप कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त आशीष कुमार सरोज पुत्र अशोक कुमार सरोज को गिरफ्तार किया गया है। आशीष कुमार सरोज धारा 457, 380, 511 में वांछित चल रहा था। रायबरेली जनपद के गंगश्री, ऊंचाहार निवासी आशीष कुमार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।